उधम सिंह नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर 12 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई।जिस कारण परिजनों मैं कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टनकपुर की नई बस्ती कालौनी का आयर्न विश्वकर्मा(12) पुत्र पोतिराम विश्वकर्मा, दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी मे डूब गया। आर्यन पांचवी कक्षा का छात्र था।
परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे । नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। हो सकता है कि उसे नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
Discussion about this post