कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया है। लेकिन गहतोड़ी के नामांकन में पूर्व सीएम हरिश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नही पहुंचे।
आपको बता दे कि चंपावत उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भुवन कापड़ी गोपाल राणा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति रौतेला यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है मुख्यमंत्री ने चुनाव से पूर्व चंपावत के डीएम का तबादला कर दिया तथा एक विवादित एसडीएम को यहां ले आए।
वही प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि वह पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खटीमा से दो बार विधायक रहे लेकिन क्या विकास कार्य के वहां की जनता बताएगी जो आज चंपावत को स्विट्जरलैंड बनाने की बात कह रहे हैं खटीमा में उन्होंने क्या विकास कार्य किया उन्होंने कहा कि रोजगार पलायन भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे।