उत्तराखंड कांग्रेस में फिर से घमासान सुरु हो गया है।पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Congress ke purv neta pratipaksh Pritam Singh)ने कहा की यदि गुटबाज़ी के चलते पार्टी को हार मिली और उस गुटबाज़ी का हिस्सा अगर वो भी है, तो फिर वो अपनी विधायकी से इस्तीफ़ा देने को तैयार है।
(Uttrakhand politics news, latest Uttarakhand politics news ,Uttarakhand politics news in Hindi, today’s Uttarakhand politics news)
आपको बता दे कि एक महीने बाद प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान किया है। वही एलान के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर खींचतान शुरू हो गयी है। अक्सर शांत व्यवहार के लिए जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडेय पर हमला बोला है।
प्रीतम सिंह ( Pritam Singh)ने कहा कि अविनाश पांडेय और प्रभारी यादव को वो रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए, जिसमें कहा गया है की पार्टी गुटबाज़ी के चलते हारी है। प्रीतम सिंह (Pritam singh)ने कहा कि गुटबाजी के चलते पार्टी हारने के बात पर जांच होनी चाहिए।