उत्तराखंड के उपचुनाव में मंगलौर सीट पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव में मंगलौर की सीट कांग्रेस के पाले में गई हैं। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा में अभी काउंटिंग जारी है लेकिन वहां भी कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं और पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस ही वहां विजय करेगी।
मंगलोर सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने 31710 वोट लेकर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह बढ़ाना को 449 वोटो से मात दे दी।
भारतीय जनता पार्टी के करतार सिंह बढ़ाना 31261 वोट लेकर बसपा के प्रत्याशी उबैदुर रहमान से आगे रहे लेकिन कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने उन्हें 449 वोटो से मात दे दी।बसपा के उबैदुर रहमान को 19559 वोट ही पड़े।
Discussion about this post