मौसम विभाग ने पहाड़ों पर अब बर्फबारी के साथ बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया। उत्तरकाशी समेत पिथौरागढ़ में आज बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है लेकिन वर्षा-बर्फबारी के बाद पहाड़ से मैदान तक सर्दी का सितम बढ़ सकता।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं। आसपास के निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं।
Discussion about this post