You might also like
मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चीफ एडवाइज़र विपिन चन्द्र घिल्डियाल, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी, तथा सलाहकार डाॅ. जे.पी. पचैरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा कि, “जेनिथ जैसे सांस्कृतिक उत्सव छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है।”
भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव की प्रस्तुति ने मचाया धमाल
कार्यक्रम की सबसे खास प्रस्तुति भोजपुरी संगीत की प्रसिद्ध गायिका अनुपमा यादव की रही। उन्होंने ‘हरी हरी ओढ़नी’, ‘पियर फराक वाली’, ‘कमर में गुदगुदी बरेला’, ‘दाँते से ओढ़नी दबा के’, ‘पुदीना ए हसीना’ जैसे सुपरहिट भोजपुरी गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उनकी धमाकेदार प्रस्तुति पर छात्र-छात्राएं देर रात तक तालियों और ठुमकों के साथ झूमते रहे। अनुपमा यादव की हर प्रस्तुति पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था।
डीजे कशिश के बीट्स पर थिरके हजारों छात्र
भोजपुरी गीतों के बाद प्रसिद्ध डीजे कशिश राठौर ने जब हाई-वोल्टेज बीट्स पर बॉलिवुड रीमिक्स चलाया, तो पूरा मैदान एक ओपन एयर क्लब में तब्दील हो गया।
डीजे कशिश के दमदार म्यूजिक और एनर्जी से पूरा माहौल थिरक उठा। छात्रों ने जमकर डांस किया और कार्यक्रम के पहले दिन को यादगार बना दिया।