खबर पौड़ी से है जहां पत्रकार आशुतोष नेगी को sc st मामले में जमानत मिल चुकी है।
आपको बता दें कि पत्रकार आशुतोष नेगी को 5 मार्च को एससी-एसटी एक्ट में पौड़ी से गिरफ़्तार किया गया था,उसी दिन उन पर पुलिस से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का एक और मामला दर्ज कर लिया गया था ।
फिलहाल एससी एसटी मामले में आशुतोष नेगी को जमानत मिल चुकी है। बता दें कि आशुतोष नेगी उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में केस की भी पैरवी कर रहे थे ।
जागो उत्तराखंड के संपादक आशुतोष नेगी को तो जमानत मिल चुकी है लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि इसी एससी एसटी एक्ट मामले में बंद NIU के संपादक दीप मैंठानी को कब तक जेल से रिहाई मिलेगी। क्या रिहाई मिलेगी या नहीं।
Discussion about this post