उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुख्य आरोपी के अलावा दो अन्य लोगों, जिनमें एक बीजेपी नेता भी शामिल है, पर सबूत मिटाने और उसे फंसाने का आरोप लगाया है।
हमला और गंभीर चोटें:
घटना 6 मार्च की है, जब आरोपी सुभाष पंवार शाम करीब चार बजे युवती के घर में जबरन घुसा। उसने दरवाजे की कुंडी तोड़कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और 12 टांके लगाने पड़े। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ब्लैकमेल और धोखाधड़ी:
पीड़िता का यह भी आरोप है कि सुभाष पंवार ने नौकरी का झांसा देकर उसके गहने और जरूरी दस्तावेज रख लिए और जब उसने वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी।
बीजेपी नेता समेत दो अन्य आरोपियों पर भी केस:
युवती का कहना है कि आरोपी को बचाने के लिए परमबीर पंवार और बुद्धि सिंह पंवार ने सबूत मिटाने की कोशिश की और उसे ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा:
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 109, 333, 64, 22, 118 और 238 (a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का बयान:
एसएसपी टिहरी, आयुष अग्रवाल ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
— उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट