कैसे हुआ खुलासा?
एस.एस.पी. नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान भीमताल पुलिस ने हल्द्वानी की ओर जा रहे नगर पालिका के कूड़ा वाहन (UK 04CB 5362) को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें से 159 ग्राम चरस बरामद हुई।
चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
पुलिस ने मौके पर ही वाहन चालक मनोज कुमार (29), निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, देवलचौड़, थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 08/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त नगर पालिका के वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस खुलासे के बाद पुलिस अन्य सरकारी और निजी वाहनों की भी सघन जांच कर रही है, ताकि नशे के इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
Discussion about this post