You might also like
उत्तराखंड की Politics में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। BJP विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) की Nyay Yatra को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। चमोली ने कहा कि—
“हरीश रावत अब तक सिर्फ Congress को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं, BJP का वो क्या बिगाड़ लेंगे?”
उन्होंने यह भी कहा कि नमाज़ के लिए छुट्टी का जो आदेश जारी हुआ था, वह गवर्नमेंट लेवल पर हुआ था। लेकिन हरीश रावत हर मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं और facts को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
Harish Rawat का जवाब – “खुचुर-खुचुर बंद करें, नहीं तो दिक्कत होगी”
चमोली के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पलटवार किया और तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा—
“विनोद चमोली परेशान न हों, मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने जा रहा। लेकिन अगर ज़्यादा ‘खुचुर-खुचुर’ करेंगे तो उन्हें खुद ही दिक्कत हो सकती है।”
हरदा ने यह भी जोड़ा कि – “चमोली एक अच्छे इंसान हैं, उन्हें बेवजह विवादों में नहीं पड़ना चाहिए।”
Politics Heats Up: जनता देख रही है सबकुछ
उत्तराखंड में इन बयानों के बाद माहौल गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग Harish Rawat vs Vinod Chamoli की इस बहस को लेकर divided दिख रहे हैं। कुछ लोग इसे Congress में उठती बेचैनी मान रहे हैं तो कुछ इसे BJP का Unnecessary Reaction बता रहे हैं।