देहरादून, भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून और राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (NDAP) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून में 5 अगस्त 2025 को कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए ज़िला प्रशासन ने जनपद में “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है।
वर्तमान में जनपद के कई हिस्सों में भारी वर्षा के चलते संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की आशंका बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने 5 अगस्त 2025 को जनपद देहरादून के सभी शासकीय/अशासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि विद्यालयों के समस्त स्टाफ व कर्मियों पर भी लागू रहेगा।
आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिकोण से यह निर्णय जनहित में लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Discussion about this post