उत्तराखंड में आय दिन वारदात के मामले सामने आते रहते है लेकिन इस बार दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद का नाम अपराधियों द्वारा खराब किया जा रहा है। शनिवार को जनपद के शांतिपुरी क्षेत्र में बड़ी वारदात होने की जानकारी सामने आई है। कि शांतिपुरी में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में भारी गोलीबारी हुई है। जिसमें भाजपा के पंतनगर मंडल के महामंत्री शांतिपुरी तीन नंबर निवासी 35 वर्षीय संदीप सिंह कार्की पुत्र जगत सिंह कार्की की गोली लगने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि संदीप के नाम पर खनन का पट्टा था, जिसमें जाने के लिए संदीप का रास्ता ललित मेहता के खेतों से था। शनिवार सुबह संदीप अपनी पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचा। जहां पर पड़ोस में रहने वाले ललित मेहता ने खनन पट्टे को जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। इसका पता चलते ही संदीप वहां पहुंचा और रास्ता खोलने लगा। यह देख ललित मेहता अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया, और दोनों के बीच विवाद हो गया।
आपको बता दे कि विवाद इतना बढ़ा गया कि ललित मेहता ने संदीप के सीने पर असलहा सटाकर फायर कर दिया। जिससे संदीप लहुलुहान हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही परिजन भी पहुंच गए। तत्काल संदीप को घायलावस्था में पहले किच्छा के सरकारी अस्पताल और वहां से गंभीर हालत को देखते हुए रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्यारोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Discussion about this post