देहरादून: पुरोला विधायक व उपजिलाधिकारी के बीच पिछले कुछ समय से कई कार्यक्रमों में तनातनी देखने को मिली जो आज सबके सामने तब उजागर हुई जब शनिवार को पुरोला के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने विधायक दुर्गेश्वर लाल (durgesh Lal) व उनके समर्थक कृष्णा सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी थी,जिसमे विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि विधायक जानबूझकर अपने समर्थक कृष्णा सिंह के माध्यम से सोशियल मीडिया में उन्हें व्यक्तिगत तौर से बदनाम कर रहे हैं जिससे उनकी व विभाग की छवि धूमिल हो रही है व कई बार अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
वही अब विधायक ने भी उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के इस पत्र के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी की कई महीनों से शिकायत आ रही थी कि आम जनता के साथ उनका अच्छा रवैया नही है बिना सुविधाशुल्क के तहसील में कोई भी कार्य नही हो रहे है, अतिक्रमण के नाम पर अनुसूचित गरीब लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार की शिकायत जब लोगों ने की तो मेरे संज्ञान लेने के उपरांत भी एसडीएम ने कोई दिलचस्पी नही ली जिससे यह स्पष्ट है कि यदि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के आदेशों की अवहेलना कर सकते हैं तो आम जनता की बात कैसे सुनते होंगें।
विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgesh Lal) ने यह भी कहा कि उपजिलाधिकारी प्रत्येक शनिवार को लंच के बाद कार्यक्षेत्र छोड़ सरकारी गाड़ी से अपने घर चले जाता है जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है। विधायक (durgesh Lal) ने आरोप लगाया है कि उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी (Sohan Singh saini) लंच के बाद अधिकतर ऑफिस में न रहकर अपने आवास में रहता है जिससे लोगों को विशेषकर महिलाओं को अपने कार्य हेतु उनके आवास में जाने को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि जब मेरे पास जनता की यह शिकायत आयी तो मैंने समझाने की कोशिश की लेकिन उपजिलाधिकारी यह बदले की भावना से कर रहा है तो इसको बर्दास्त नही किया जाएगा।
वही विधायक दुर्गेश्वर लाल (durgesh Lal) ने अपनी ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार का हवाला देते हुए उपजिलाधिकारी की सम्पति सहित इनके कार्यकाल की हर प्रकार से जांच करवाने की बात कही।