चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की हृदयगति रुकने से हो रही मौतो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दे कि चारधाम यात्रा में अब तक 104 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
केदारनाथ यात्रा पर आए चार और तीर्थयात्रियों की शनिवार को मौत हो गई। मौत का प्रमुख कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है।
चारधाम यात्रा के दौरान शनिवार को 4 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों को पहचान 64 वर्षीय रताकोंडा शेखर बाबू निवासी लक्ष्मीनारायण, आंध्र प्रदेश, 71 वर्षीय पेमा पाटीदार वार्ड नं 03 अंबिका पाथ, अंगज रेव्न्यू एरिया, मध्य प्रदेश, 62 वर्षीय प्रेमजी रामजी बाई यादव, तेहरसी सीतारामनगर, भरतनगर रोड भावनगर, गुजरात तथा बीरेंद्र सिंह कटारा, कनवर बाद मध्य प्रदेश की मृत्यु हुई है।
आपको बता दे कि चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके कारण यात्रियों की मौते हो रही है। साथ ही शनिवार को 267 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। सरकार के कहने के बाद भी लोग अपना हेल्थ चेकअप नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते लोगों को ऊँचाई वाली जगहों पर पहुंचते ही लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।
Discussion about this post