देहरादून: कोरोनाकाल में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को फिर से उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों एवं सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों के सापेक्ष और आउटसोर्स के माध्यम से फिर से तैनाती दी जाएगी।
इस संबंध में अपर सचिव गरिमा रोंकली (Garima ronkli) ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी किए गए आदेश में राजकीय चिकित्सालय में और आउटसोर्स व संविदा के माध्यम से रखे गए कार्मिकों को रिक्त पदों के सापेक्ष न्यूनतम वास्तविक आवश्यक मानव संसाधन की आपूर्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHAM) द्वारा अथवा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित एजेंसी के माध्यम से रखे जाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार ने विशेष परिस्थितियों में कोरोनाकाल काल में अपनी सेवाएं देने वाले ऐसे कार्मिकों को पुनः आउट सोर्स के माध्यम से रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती का निर्णय लिया है इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कि विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं राजकीय चिकित्सालय (rajkiy medical collegon AVN rajkiy chikitsalay) में रिक्त पदों के सापेक्ष हटाए गए कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार पुनः तैनाती दी जाए।
23 मई 2022 को शासन स्तर से शासनादेश भी कर दिया गया था जिसमें सुबह के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष हटाए गए कार्मिकों को रखने के निर्देश दिए गए इसी क्रम में आज एक और शासनादेश जारी किया गया है जिसमें महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को प्रदेश के राजकीय चिकित्सालय में रिक्त पदों के सापेक्ष बाहर किए गए कार्मिकों को और आउटसोर्स के माध्यम से रखने के निर्देश दिए गए हैं।