उत्तराखंड में 31 मई को चंपावत उपचुनाव हुए, जिसका रिजल्ट कल 3/6/2022 को आएगा।
उपचुनाव में भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) प्रत्याशित रहे तो वही कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी (Nirmala gehatori) ने उपचुनाव की कमान संभाली।
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी (Nirmala gehatori) ने बड़ा बयान देते हुए सीधे-सीधे कांग्रेस पर आरोप लगाए।
निर्मला गहतोड़ी (Nirmala gahtodi) ने कहा कि चंपावत उपचुनाव कांग्रेस ने नहीं बल्कि मैंने अकेले ही लड़ा है। मेरे पास कांग्रेस का मात्र सिंबल ही था। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव से कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान से नदारद रहे। निर्मला गहतोड़ी ने कांग्रेसी दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) पर निशाना साधते हुए बोला कि उनकी चुनाव सभा की व्यवस्था भी मुझे ही करनी पड़ी।
निर्मला गहतोड़ी (nirmla gahtodi) ने कहा कि संगठन से लेकर कई वरिष्ठ और जिम्मेदार नेताओं से कोई सहयोग नहीं मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकतर दिग्गज नेता यहां तक कि फरवरी में हुए आम चुनाव में टिकट के लिए आवेदन करने वाले कई नेता भी कांग्रेस से अलग हो गए थे हमारे अधिकतर पदाधिकारी कार्यकर्ता भाजपा की गोद में बैठ गए थे। और बच्चे कार्यकर्ताओं में से 90% तो जनता के बीच आने से भी कतराते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव गंभीरता से नहीं लड़ा।