उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है थमने का नाम ही नहीं ले रहे आए दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। वही खबर जनपद पौड़ी जिले के श्रीनगर विधानसभा से आ रही है जहा पर पाबौ से देहरादून जा रही एक बोलेरो पाबौ- बुवाखाल मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
बताया जा रहा की वाहन में 7 लोग सवार थे। कई लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए 108 की सहायता से जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया।
चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया की पाबौ चौकी को सूचना प्राप्त हुई कि बुवाखाल से आगे खिर्सू रोड पर एक बोलेरो संख्या नंबर UK, 12-TA 0604 जो नीचे गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें कुछ व्यक्ति सवार थे।
उन्होंने उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी पाबौ पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया और घायलो को बाहर निकलकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया।
उन्होंने बताया कि सभी घायल सुरक्षित है जिन का इलाज जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है पंवार ने बताया कि वाहन चालक की माध्यम से पता चला कि गाड़ी में सवारी लेकर वे देहरादून जा रहा था।
इस दौरान गाड़ी की स्टेरिंग में तकनीकी खराबी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।