- उत्तराखंड के अपर सचिव रहे हैं पूर्व आइएएस रामबिलास यादव
- बैंक खाते से लेकर संपत्ति के बारे में होगी पूछताछ
- बयान के आधार पर बढ़ सकता है। पत्नी का नाम
उत्तराखंड के अपर सचिव रहे पूर्व आइएएस रामबिलास यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में पूछताछ करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। ईडी के अधिकारी देहरादून जेल जाकर रामबिलास यादव से उसके बैंक खाते, आय-व्यय का ब्योरा, इनकम टैक्स रिटर्न, बेनामी संपत्ति सहित अन्य तथ्यों के बारे में पता लगाएंगे। यह भी कहा जा रहा कि पूर्व आइएएस के बयान के आधार पर मनी लांड्रिंग के मुकदमे में उसकी पत्नी का नाम भी बढ़ाया जा सकता है।
(IAS news in Uttarakhand, letest news IAS ramvilas Yadav, today’s latest IAS news in Hindi)
गाजीपुर निवासी रामबिलास के खिलाफ कुछ दिन पहले मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। ईडी ने विजिलेंस की एफआइआर को केस दर्ज करने का आधार बनाया था जिसमे पद का दुरपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप है। शुरुआती छानबीन में ईडी को कई ऐसे अभिलेख मिले हैं, जिससे करोड़ों रुपये की हेराफेरी व भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिल रहे हैं। अब इसी आधार पर पूर्व आईएएस से जेल में बयान दर्ज करने की तैयारी तैयारी है
(IAS news in Uttarakhand, letest news IAS ramvilas Yadav, today’s latest IAS news in Hindi)
ईडी की टीम रामबिलास था, जिसमें पद का दुरुपयोग करते से उसके सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी, ताकि उनकी भूमिका और लेनदेन का पता लगाया जा सके। रामबिलास की पत्नी कुसुम के नाम पर गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाई गई है। बेटी के नाम पर गाजियाबाद में फ्लैट लिया गया है।