देहरादून: पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड दो नवंबर को जारी होंगे।
नवंबर से आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार श्रुतलेखक चाहेगा तो तीन नवंबर तक सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को डाक या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन भेजना होगा।
(Uttrakhand lok seva Aayog news, latest news Uttarakhand lok seva Aayog, news of Uttarakhand lok seva Aayog)
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड दो नवंबर को जारी होंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यह परीक्षा देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में 12 से 15 नवंबर के बीच कराएगा। आयोग के सचिव जीएस रावत की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, किसी भी उम्मीदवार को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
(Uttrakhand lok seva Aayog news, latest news Uttarakhand lok seva Aayog, news of Uttarakhand lok seva Aayog)
उन्होंने बताया कि दो नवंबर से आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार श्रुतलेखक चाहेगा तो तीन नवंबर तक सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को डाक या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन भेजना होगा।परीक्षा में किसी भी तरह का मोबाइल, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
(Uttrakhand lok seva Aayog news, latest news Uttarakhand lok seva Aayog, news of Uttarakhand lok seva Aayog)
परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। अगर परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी होगी तो आयोग की ई-मेल आईडी पर अपना अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि लिखते हुए मेल भेज सकते हैं।