पुलिस ने सिंचाई विभाग के प्रधान सहायक से रंगदारी वसूलने के आरोप में दो कथित पत्रकारों सहित तीन को गिरफ्तार किया है । एक महिला आरोपी फरार है।
रविवार को बहुउद्देशीय भवन में एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने प्रकरण का खुलासा किया। बताया कि कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में प्रधान सहायक उमेश चंद्र कोठारी ने चार लोगों पर एक लाख रुपये रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में सामने आया है कि कथित पत्रकार भूपेंद्र निवासी बाजपुर साहित चार लोग बीते दिनों प्रधान सहायक के दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने अपने आप को विजिलेंस अधिकारी बताया और एक लाख रुपये रंगदारी वसूली। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र, सौरभ और सुंदर को 90 हजार रुपये की धनराशि के साथ टनकपुर के मनिहारगोठ से गिरफ्तार कर लिया। चौथी आरोपी साक्षी सक्सेना अभी फरार है।