मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को दो दिवसीय पंचायत दौरे पर चंपावत के बनवासा स्टेडियम में पहुंचे।
धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मां पूर्णागिरि की धरती को नमन किया और उन्होंने भारी संख्या में मौजूद जनता का अभिनंदन किया।
इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा कई योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही है। जैसे उन्होंने खेल विभाग के अंतर्गत किए जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सरकार उत्तराखंड में जन जन तक पहुंच कर विकास करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकास करने की बात कही है।
धानी के चंपावत के दौरे से संभावनाएं जताई जा रही हैं हो सकता है धामी इसी सीट से उपचुनाव लड़ने किस सोच रहे हैं। धानी के दौरे के साथ ही सियासी गलियारों में लगातार धामी के उपचुनाव को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं। वैसे देखा जाए तो भी एक संभावना मात्र ही है और बस लोग अटकलें लगा रहे हैं किसको सकता है धामी चंपावत की सीट से चुनाव लड़ेंगे।
देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर धानी कहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं