शिविर का आयोजन जंगलात रोड, सहसपुर स्थित ग्राम प्रधान अनीस अहमद के आवास पर किया गया, जिसमें आसपास के गाँवों—ढाकी, रैदापुर चारबा, कुशालपुर, लक्ष्मीपुर चांचक और शंकरपुर सहित—185 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी मुफ्त चिकित्सा सलाह
इस शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। शामिल चिकित्सकों में थे:
-
डॉ. अनमोल गोयल व डॉ. दीपा (मेडिसिन विभाग)
-
डॉ. राशि वार्ष्णेय (स्त्री एवं प्रसूति रोग)
-
डॉ. उपमन्यु जोशी (सर्जरी)
-
डॉ. मोहम्मद शाबान (बाल रोग)
-
डॉ. राजेश्वर सिंह व डॉ. सुमित ओली (नेत्र रोग)
शिविर के दौरान मरीजों की ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और नेत्र जांच जैसे कई जरूरी परीक्षण भी निःशुल्क किए गए। इसके साथ ही दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया।
गरीब एवं जरूरतमंदों को मिली बड़ी राहत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ग्रामीणों ने इस शिविर में विशेष रुचि दिखाते हुए बड़ी संख्या में भाग लिया। चिकित्सा सेवाएं उनके लिए घर के पास उपलब्ध करवाई गईं जिससे उन्हें दूरस्थ अस्पतालों तक जाने की आवश्यकता नहीं रही।
फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत हुआ आयोजन
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत ओहरी ने बताया कि यह शिविर नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के दिशा-निर्देशों पर आधारित फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्तापरक चिकित्सा सेवाएं गरीब और वंचित वर्ग को उनके क्षेत्र में ही उपलब्ध कराना है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि SGRRIM&HS कम्युनिटी मेडिसिन विभाग मोथरोवाला व भाउवाला में ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र और खुड़बुड़ा में नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करता है, जहां न्यूनतम दरों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है।
शिविर की सफलता में रहा इनका अहम योगदान
शिविर को सफल बनाने में कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान रहा, जिनमें शामिल हैं:
डॉ. मेघा लूथरा, डॉ. मोहम्मद अंसार, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. परकीत सिंह, डॉ. परविन्दर, डॉ. रश्मि, हेल्थ इंस्पेक्टर संदीप कुमार, उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान, और ग्राम प्रधान अनीस अहमद।
भविष्य में भी जारी रहेंगे निःशुल्क शिविर
डॉ. पुनीत ओहरी ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी मानवता की सेवा हेतु इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।
Discussion about this post