देहरादून के थानो रोड मे दो गाड़ियों की आपस मे टक्कर हो गई है। जिससे 6 लोग घायल हो गए है।
आज दिनांक 3/05/2022 को कोतवाली डोईवाला पर सूचना मिली कि थानो रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दो होंडा अमेज गाड़ी
HR 35Q 3344
UK07 DU 9057
आपस में टकरा गई जिसमें 6 लोग घायल हुए घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया
सूची घायल व्यक्ति
1 सुनीत सिंह निवासी हरियाणा
2 दीपेंद्र
3 दीपक
4 हेमंत
5 कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा
6अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला
घायलों के बारे में अस्पताल जाकर जानकारी की जार ही है। तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Discussion about this post