चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी के समर्थन में इंडियन आईडल रियलिटी शो के विजेता पवनदीप राजन उतरे है।
चंपावत के लाल पवनदीप राजन (Pawan Deen) ने बीती देर शाम टनकपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री (Pushkar Singh Dhami) के समर्थन में संगीतमय प्रस्तुति दी। टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री (Pushkar Singh Dhami) की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी (kelash gahtodi) व पवनदीप राजन (Pawan deep Rajan) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आपको बता दे कि पवन दीप राजन (Pawan deep rajan) ने मंच पर आते ही सबसे पहले प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ गाना गाया। जिस पर सैकड़ों की संख्या में पवन दीप (Pawan deep) को सुनने आए टनकपुर क्षेत्र के लोग झूम उठे। वही उसके बाद तो पवन दीप (Pawan deep) ने एक के बाद एक फिल्मी गीतों पर कार्यक्रम में शानदार शमा बांध दिया।
चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के समर्थन में जहां लगातार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विधायक पूर्व विधायक भाजपा संगठन के लोग चम्पावत विधानसभा में घूम कर पसीना बहा रहे हैं। तो वही देश के स्टार गायक बन चुके पवनदीप राजन (Pawan deep Rajan) ने भी सीएम धामी के पक्ष में आम जनता को लुभाने के लिए मुंबई से टनकपुर पहुंचकर शानदार प्रस्तुति दी।
साथ ही पवनदीप राजन ने (Pawan deep Rajan) मुख्यमंत्री धामी (dhami ) के समर्थन की आम जन से अपील की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने उप चुनाव में चम्पावत विधानसभा की जनता से मिल रहे अपार स्नेह हेतु चम्पावत की आवाम का आभार जताया। साथ ही सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) के द्वारा चम्पावत का बेहतरीन विकास किए जाने का भी वादा भी किया। जबकि सीएम के लिए चम्पावत विधानसभा सीट छोड़ने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी (cm dhami) का आभार जताया की उन्होंने उनके निवेदन को स्वीकार कर चंपावत को उपचुनाव के लिए चुना।उन्होंने कहा की उन्होंने चम्पावत के विकास की स्वार्थ सिद्धि हेतु सीएम को चम्पावत में आमंत्रित किया है।
इसलिए वह चम्पावत विधानसभा की आवाम से अपील करते है। की आने वाले 31तारीख को चम्पावत विधानसभा की जनता सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताने का कार्य करेगी।ताकि चंपावत के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।