देहरादून : रंगों के त्योहार होली की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। कहीं गुलाल उड़ रहा है, तो कहीं होली मिलन समारोहों में गीत-संगीत की महफिलें सज रही हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी अपने सुरों से समा बांधा। लेकिन इस बार उनका गीत सिर्फ रंगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सियासत के गलियारों में भी हलचल मचा गया।