You might also like
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला दारोगा ने पुलिस सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पटेल नगर कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले महिला दारोगा का तबादला एक पर्वतीय जिले में हुआ था। निजी कारणों से उसने मैदानी जिले में तबादले की अर्जी दी, जिसके बाद उसे देहरादून में एक शाखा में तैनात किया गया।
पीड़िता के अनुसार, घटना वाले दिन वह ड्यूटी स्थल से दूर होने के कारण शहर के एक होटल में ठहरने का फैसला किया। उसने अपने सहयोगी सिपाही से होटल में कमरा बुक करने को कहा। आरोप है कि होटल पहुंचने के बाद सिपाही कमरे में आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी सिपाही ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता इस घटना से इतनी डर गई कि उसने छुट्टी लेकर घर जाने का फैसला किया, लेकिन मानसिक दबाव के कारण वह घर भी नहीं जा पाई।
जब पीड़िता ड्यूटी पर वापस लौटी, तो आरोपी सिपाही ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। अंततः हिम्मत जुटाकर महिला दारोगा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है, वहीं जल्द ही महिला दारोगा के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज किए जाएंगे। एसपी देहात विकासनगर इस पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post