You might also like
देहरादून — उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया ज़ोर पकड़ चुकी है। नामांकन के तीसरे दिन तक जनपद देहरादून में प्रत्याशियों का जोश देखते ही बन रहा है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 4050 पदों के लिए 8438 नामांकन पत्रों का विक्रय और 2474 नामांकन पत्रों का दाखिला हो चुका है।
अब तक कहां कितने नामांकन पत्र बिके?
-
विकासखंड रायपुर – 473
-
डोईवाला – 1486
-
सहसपुर – 1700
-
विकासनगर – 2090
-
कालसी – 1311
-
चकराता – 1265
दाखिल हुए नामांकन पत्रों का ब्योरा (पदवार)
-
ग्राम पंचायत सदस्य – 905
-
प्रधान ग्राम पंचायत – 752
-
सदस्य क्षेत्र पंचायत – 743
-
सदस्य जिला पंचायत – 74
-
कुल – 2474 नामांकन पत्र
4050 पदों के लिए होगी वोटिंग
देहरादून जिले में कुल 4050 पदों के लिए यह चुनाव हो रहा है, जिसमें:
-
ग्राम पंचायत सदस्य – 3395 पद
-
प्रधान ग्राम पंचायत – 409 पद
-
सदस्य क्षेत्र पंचायत – 220 पद
-
सदस्य जिला पंचायत – 26 पद शामिल हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
-
नामांकन की अंतिम तिथि – 05 जुलाई 2025
-
नामांकन पत्रों की जांच – 07 से 09 जुलाई 2025
-
नाम वापसी की तिथि – 11 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे तक
चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह
नामांकन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न विकासखंडों में प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक व प्रस्तावक भी नजर आए। हर ब्लॉक में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की तैयारियों में भी जुट चुके हैं।
Discussion about this post