ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी को उत्तर प्रदेश का कोआर्डिनेटर बनाया है।
गरिमा की बात करें तो अपनी बेबाक बोली और तीखे सवालों के कारण सामान्य कार्यकर्ता से प्रदेश प्रवक्ता तक के दायित्व को गरिमा बखूबी निभाती आई है,गरिमा प्रदेश के उन सभी मुद्दों पर हमेशा मुखर रही है जो आम जन से जुड़े हो।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जब भी भाजपा के प्रवक्ता गरिमा के सामने होते हैं तो उनका मुंह बंद होता हमेशा देखा गया है।
जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं तो ऐसे में उत्तराखंड में गरिमा ने निडर होकर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता होने का उदाहरण दिया है,शायद यही कारण है कि पार्टी द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश का कोऑर्डिनेटर भी बना दिया गया है।
अब देखना होगा कि उत्तराखंड में भाजपा पर बरसने वाली गरिमा उत्तर प्रदेश में कितना गरजती है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट,खबरों के लिए संपर्क करें+917505446477,+919258656798












Discussion about this post