सदस्यता समारोह में नेताओं की एंट्री से बढ़ा पार्टी का राजनीतिक वज़न
देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के सदस्यता समारोह में आज उस वक्त राजनीतिक हलचल बढ़ गई जब विजय कॉलोनी के निर्दलीय पार्षद अनूप ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। साथ ही भाजपा से जुड़े दिनेश सेमवाल, आशीष उनियाल और प्रमोद ने भी रीजनल पार्टी का दामन थाम लिया।
नए चेहरों को सौंपे गए जिम्मेदार पद
पार्टी ने संगठन को मजबूती देने के लिए कई नई नियुक्तियाँ कीं:
-
दिनेश प्रसाद सेमवाल – प्रदेश महामंत्री
-
भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी – आरटीआई व मानवाधिकार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष
-
जगमोहन झिंकवाण – प्रदेश कोषाध्यक्ष
-
दयाराम मनोरी – जिला महामंत्री, देहरादून
वार्ड स्तर तक हुआ विस्तार
रीजनल पार्टी ने अपने संगठन को जमीनी स्तर तक फैलाते हुए कई वार्डों में नियुक्तियाँ कीं:
-
नितिन कुमार – सीमाद्वार वार्ड 40
-
संगीता चौधरी – वार्ड 100
-
जागृति पाठक – वार्ड 98
-
सतनाम सिंह – वार्ड 61
-
योगेश ईष्टवाल – वार्ड 88
-
आशीष उनियाल – वार्ड 3
-
प्रमोद सेमवाल – एमडीडीए वार्ड 58
-
निकिता – बल्लीवाला वार्ड
नई ऊर्जा के साथ पार्टी में शामिल हुए ये चेहरे
इस अवसर पर सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नीरज अथैय्या, ओम दत्त पुंडीर, सौरभ पंत, संगीता चौधरी, जागृति पाठक, योगेश ईष्टवाल, निकिता, नितिन कुमार, प्रमोद, आशीष और दिनेश सेमवाल जैसे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रीजनल पार्टी की सदस्यता ली।
कार्यक्रम का संचालन
सदस्यता समारोह का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने किया।
शक्तिशाली उपस्थिति रही देखने लायक
इस कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सक्रिय उपस्थिति रही:
-
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल