युवक को फेसबुक पर एक युवती से हुआ प्यार 400 किलोमीटर लांघ के युवती को मिलने पहुंचा है।
कानपुर यूपी का एक युवक फेसबुक पर टनकपुर की लड़की पर ऐसा मोहित हुआ कि शादी की जिद करता हुआ लड़की के घर तक पहुंच गया। यहां लड़की के परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की। कहा कि इतनी दूर व दूसरे परिवेश में बेटी की शादी नहीं कर सकते। लेकिन वह नहीं माना तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दे कि कानपुर के एक युवक की फेसबुक पर टनकपुर नगर की एक युवती से दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों वीडियो कॉल से भी एक-दूसरे से बातें करने लगे। इसके बाद युवक कानपुर से करीब 400 किलोमीटर का फासला लांघ कर अपनी कथित प्रेमिका से मिलने टनकपुर आ पहुंचा। पता चलने पर लड़की की मां ने युवक को बातचीत के लिए घर बुलाया तो वह लड़की से शादी करने की जिद करने लगा।
लड़की के परिजनों के काफी समझाने के बाद भी युवक मानने को तैयार नहीं हुआ जिससे लड़की के परिजनों को गुस्सा आ गया, और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई की और फिर उसे थाने ले गए। पुलिस ने युवक को समझाने के बाद उसके पिता को संपर्क कर टनकपुर बुलाया। थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर न मिलने पर युवक को चालान कर उसके पिता के साथ घर भेज दिया।
Discussion about this post