आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल और आप के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना त्याग पत्र भेजते हुए लिखा कि,मैं 19 अप्रैल 2021 से आज 18 मई 2022 तक आम आदमी पार्टी का सदस्य रहा हूं। पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं व बुद्धिजीवियों की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए आज 18 मई 2022 को पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र भेज रहा हूं।
कर्नल अजय कोठियाल का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने का मुख्य कारण पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों की भावनाओं का सम्मान करना है।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से कर्नल अजय कोठियाल से सैनिकों का एक बड़ा तबका नाराज चल रहा था जिसके कारण वह गंगोत्री विधानसभा सीट से अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए । जिसके चलते कर्नल अजय कोठियाल ने एक बड़े तबके की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
साथ ही आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र भेजते हुए लिखा कि इस पत्र के माध्यम से मैं आज आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
आपके द्वारा मुझे आम आदमी पार्टी की विचारधारा व कार्यप्रणाली समझाने के बाद मैंने आपके समक्ष 24 अगस्त 2021 को पार्टी की सदस्यता ली थी।
पार्टी की सदस्यता दिलवाने से पहले आपके द्वारा पार्टी की कार्यप्रणाली व विचारधारा जो मुझ को समझाई गई थी पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महसूस हुआ कि पार्टी इन चीजों से बहुत दूर है और आम आदमी पार्टी की विचारधारा कार्यप्रणाली उत्तराखंड के हित में नहीं है।
इसी कारण 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने ठुकरा दिया ।आपके व आपके प्रदेश प्रभारी द्वारा पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी से पार्टी की उत्तराखंड वेब प्रदेश वासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है ।