देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नकली टाटा कंपनी का नमक बेचा जा रहा है। देहरादून के कैंट क्षेत्र में 4 दुकानदार नकली टाटा नमक बेचते पाए गए है। कैंट कोतवाली पुलिस ने सभी 4 दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कैंट कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट (Shankar Singh Bisht) ने बताया कि टाटा कंपनी के जांच अधिकारी गाजियाबाद निवासी उमेश कुमार (Umesh Kumar) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाजार में सर्वे के दौरान उन्हें पता चला कि चकराता रोड पर 4 दुकानदार टाटा कंपनी का नमक बेच रहे हैं। इस पर कंपनी की जांच टीम के साथ पुलिस कर्मचारियों को पड़ताल के लिए मौके पर भेजा गया सबसे पहले टीम सैयद मोहल्ला स्थित लखीराम जनरल स्टोर पहुंची। यहां नकली टाटा कंपनी के नमक के 138 पैकेट मिले इनमें से एक पैकेट सैंपल के लिए सील किया गया इसके बाद टीम कैलाश प्रोविजन स्टोर पहुंची।
यहां से 59 पैकेट नकली टाटा कंपनी का नमक बरामद किया गया। इसी तरह वैरायटी स्टोर से 99 पैकेट और प्रगति जनरल स्टोर से 69 पैकेट स्पेक्टर शंकर बिष्ट (Shankar Bisht) ने बताया कि आरोपी दुकानदारों लखीराम जनरल स्टोर के मालिक रुपेश गोयल कैलाश प्रोविजन स्टोर चलाने वाले कैलाश चंद और वैरायटी स्टोर व प्रगति जनरल स्टोर के संचालक सुरेंद्र कुमार अजय प्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नमक की सप्लाई आखिर कहां से हुई है।