चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागान्र्न्तगत लिपिक संवर्ग में वेतनमान २ 35400-12400, पे-मैट्रिक्स लेवल-06 के पद पर मौलिक रूप से कार्यरत निम्नांकित प्रधान सहायकों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित चयनोपरान्त प्रशासनिक अधिकारी, वेतनमान ₹ 44900-142400 पे मैट्रिक्स लेवल-08 के रिक्त पदों पर उनके नाम के सम्मुख अंकित नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
Discussion about this post