ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
यूं तो प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार हैं,भाजपा स्वयं को हिंदूवादी पार्टी के रूप में प्रदर्शित करते आई हैं,सनातन धर्म से जुड़े मतदाता भाजपा को हर चुनाव में स्वीकारते आए हैं हिंदूवादी वोट भाजपा का मजबूत वोट बैंक हैं।
लेकिन दुर्भाग्य हैं हिंदूवादी भाजपा सरकार में आज न सड़क में हिंदू धर्म की गौमाता सुरक्षित हैं और न ही भारत के नागरिक,कहीं सड़कों में इन आवारा जानवरों की मौत का कारण इंसान बन रहें हैं तो कहीं इंसान की मौत का कारण ये आवारा जानवर।
कल देर रात्रि हल्द्वानी के कुंवरपुर गौलापार निवासी अखिलेश नेगी जिनकी उम्र 28 वर्ष थी अपने घर को जा रहें थे,जैसे ही वही खेड़ा देवला पहुंचे तो अचानक सामने आवारा जानवर आने के कारण उनकी कारण नहर में जा गिरी और पलट गई।
कार पलटने के कारण अखिलेश नेगी कार के नीचे दब गया आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने जैसे तैसे कार के नीचे से अखिलेश को निकाल कर देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा आज अखिलेश का पोस्टमार्टम करवा परिजनों का उसका शव सौंप दिया,परिजनों का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है परिवार में वह अकेला लड़का था इसके बाद से उनके पूरे गांव में शोक की लहर है।
बड़ा सवाल है कि नगर निगम तो बीच-बीच में गाय और यह आवारा जानवर पकड़ने की मुहिम चलाता रहता है हालांकि शहर में फिर भी आवारा जानवर घूमते ही रहते हैं,लेकिन बात अगर ग्रामीण इलाकों और जिला पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों की करें तो यहां जानवर खुलेआम घूमते रहते हैं,जिला पंचायत द्वारा इस पर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही ना ही इन आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है,कहीं ना कहीं ग्रामीण इलाकों में अब सनातन धर्म की मां अपने बच्चों की मौत का कारण बनते जा रही हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post