रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
आज उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आएं।
हल्द्वानी विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर जमन सिंह में कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता ने स्कूल टॉप करने के साथ साथ प्रदेश में 13 वा स्थान प्राप्त किया।
हर्षिता ने 500 में से 485 नंबर प्राप्त किया,जिसमें हर्षिता ने गणित विषय में सर्वाधिक 99 नंबर प्राप्त किए,हर्षिता ग्राम चांदनी चौक घुड़दौड़ा की निवासी है।
जब हमने हर्षिता से बात की तो हर्षिता ने कहा की “बड़ी होकर इंजीनियर बनना चाहती हूं,स्कूल में प्रथम आने की खुशी हैं,साथ ही प्रदेश में भी टॉप 20 में से मैंने 13वा स्थान प्राप्त किया हैं जिससे खुशी और बढ़ गई,आगे और मेहनत करूंगी सभी गुरुजनों का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं”
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post