You might also like
अल्मोड़ा: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत द्वाराहाट विकासखंड के गनोली में आज क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान कराया जा रहा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गनोली स्थित बूथ संख्या 46 पर दोपहर 12 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
दरअसल, बीते 28 जुलाई को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान उक्त बूथ पर चुनाव टीम के एक कर्मचारी की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी कुंती फुलारा ने मतपत्र में प्रथम स्थान पर अंकित अनार चुनाव चिह्न के गायब होने और मतपत्र फटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस संबंध में उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत सौंपी थी।
रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात रंजन द्वारा मामले की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई, जिसके आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया में अनियमितता को देखते हुए 30 जुलाई को पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि बूथ संख्या 46 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं और कुल 410 मतदाता पंजीकृत हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं। प्रशासन की निगरानी में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
पुनर्मतदान के बाद सभी मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा और मतगणना 31 जुलाई को संपन्न होगी।
Discussion about this post