शनिवार दिनाँक 23 अप्रैल को प्रतिपक्ष के विधायको के प्रतिनिधि मंडल ने भगवानपुर रुड़की में हुई घटना की निष्पक्ष जाँच के सम्बंध में डीजीपी से मुलाकात की।
आपको बता दें कि हरिद्वार जिले में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विगत दिनों भी प्रतिपक्ष के विधायको ने हरिद्वार में एक बैठक भी की थी।
आपको बता दें कि इस मंच से जुड़े खानपुर के विधायक व उत्तराखण्ड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार , चकराता विधायक प्रीतम सिंह,लक्सर से बसपा के विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ,हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत, ज्वालापुर विधानसभा से रवि बहादुर , झबरेड़ा विधानसभा से वीरेंद्र जाति,पिरान कलियर शरीफ़ से फुरकान अहमद ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की औऱ भगवानपुर घटना के सम्बंध में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व निष्पक्ष जाँच करने की बात कही।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने डीजीपी से वार्ता की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिले में फैले भ्रष्टाचार और अधिकारियों के निरंकुश रवैये के चलते हम सभी विधायकों ने एक मंच पर आकर जनहित के लिए आवाज उठाई थी ।