इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार 4 नवंबर को Garhwal Mandal के सीमांत जिले उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं Kumaon Mandal के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 5 नवंबर को भी यही मौसम पैटर्न जारी रहेगा। हालांकि यह बारिश हल्की और छिटपुट होगी।
6 से 8 नवंबर तक रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो दिन की बारिश के बाद 6 से 8 नवंबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। यानी इन दिनों बारिश की कोई संभावना नहीं है और धूप खिली रहेगी।
Uttarakhand Temperature Update: जानें प्रमुख शहरों का तापमान
-
देहरादून (Dehradun): अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 13°C
-
हरिद्वार (Haridwar): अधिकतम 27°C और न्यूनतम 14°C
दोनों शहरों में तापमान में लगभग 2 डिग्री का अंतर देखा गया है। -
रुद्रपुर (Rudrapur): अधिकतम 28°C और न्यूनतम 16°C
देहरादून की तुलना में यहां तापमान करीब 3 डिग्री अधिक है। -
हल्द्वानी (Haldwani): अधिकतम 26°C और न्यूनतम 14°C
पहाड़ी क्षेत्रों के करीब होने के कारण हल्द्वानी का मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना हुआ है।
IMD Advisory for Tourists and Locals
मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि 4 और 5 नवंबर को पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करते समय सतर्क रहें। कहीं-कहीं हल्की फिसलन या कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
भले ही उत्तराखंड से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन Post-Monsoon Rain in Uttarakhand की गतिविधियां अब भी जारी हैं। अगले दो दिनों तक पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर बना रहेगा।











Discussion about this post