कर्मचारियों के इलाज के भुगतान में हो रही देरी व् स्वास्थ्य प्राधिकरण के से नाराज कर्मचारियों ने आज स्वास्थ्य प्राधिकरण में जाकर हंगामा काटा! राजेंद्र पाल, आई टी आई का स्वास्थ्य सम्बन्धी जटिल बीमारी का उपचार नवम्बर माह से श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल देहरादून से चल रहा है परन्तु उन्हें गोल्डन कार्ड का पूर्ण लाभ नही दिया गया है जिस कारन श्री पाल का लगभग ४ लाख रु० का खर्चा आया है।
आपको बता दे कि इन बिल का भुगतान हेतु श्री पाल द्वारा उचित माध्यम से बिल प्राधिकरण को भिजवाए थे लेकिन प्राधिकरण और हॉस्पिटल कि आपसी तालमेल न होने के कारण उन्हे अभी तक भुगतान नही हो पाया, जिस कारण पैसे कि अनउपलब्धता के कारण श्री पाल इलाज नही हो पा रहा है! इसी से नाराज कर्मचारियो ने आज स्वास्थ्य प्राधिकरण का घेराव किया है।
आज स्वयं राजेंद्र पाल चल-फिर न सकने कि दशा में ही स्वास्थ्य प्राधिकरण आई टी पार्क कार्यालय पहुंचे! उनके साथ आई टी आई यूनियन के पूर्व प्रांतीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चौहान, जयदीप चौहान, शम्भू भट्ट आदि कर्मचारी भी स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में पहुंच गये व् वहा पर उपस्थित अधिकारयों से वार्ता कि व् समस्या का १५ दिन में समाधान न करने कि स्थिति में पुनः प्राधिकरण का घेराव करने कि चेतावनी दी. उपस्थित अधिकारीयों ने जल्द भुगतान करने का अस्वासन दिया
Discussion about this post