सीएम धामी ने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान वाला अंगवस्त्र धारण किया हुआ था जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
आपको बता दे कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या से मुलाकात कर चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान वाला अंगवस्त्र धारण कर नामांकन कराये जाने पर आपत्ति दर्ज की।
साथ ही उन्होंने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताकर उनका नामांकन रद्द किये जाने तथा सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आचार संहित के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश प्रवक्ता Garima Mehra Dasauni, पूर्व मंत्री अजय सिंह, कपिल भाटिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक Ajay rawat, प्रो0 जसविन्दर सिंह गोगी आदि शामिल थे।