चार साल बाद जिला सहकारी बैंक में हुई भर्ती प्रक्रिया में गलतियां मिलने पर भी प्रबंध समिति की ओर से कार्यवाई करने से साफ इंकार कर दिया गया है। जिस वजह से अपर निबंधक ने अब कार्रवाई नहीं करने पर समिति भंग करने की चेतावनी दी है।
वित्तीय वर्ष 2016-17 में डीसीबी में सहयोगी/गार्ड के 19 पदों पर भर्ती हुई थी। भर्ती प्रक्रिया हुए को ठीक तमाम सवालों शासन की तरफ से जांच बिठाई गई जिसमें कई गलतियां पाई गई और कहीं तरह के फर्जी प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए थे। जिस प्रशासन की ओर से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन प्रबंधन समिति की हुई बैठक में केवल दो संचालक आरोपी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की बाकी 11 सदस्यों ने नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया था।
जिससे बैठक में फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्ति वाले कर्मचारियों के विरुद्घ कार्रवाई नहीं किए जाने का प्रस्ताव पारित करते हुए शासन को पत्र दिया था
अब फिर से अपर निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड ईरा उप्रेती ने चेयरमैन व प्रबंध समिति ज्ञापन भेज कर फर्जी प्रमाण पत्र नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने पर संतोषजनक जनक जवाब न मिलने पर अति शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।