देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस दलित नेता यशपाल आर्य को अपमानित करते रहते थे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उदयपुर चिंतन शिविर में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा से घर वापस आए दलित नेता यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने मुझे बताया कि दलितों के लिए भाजपा (BJP) में कहीं कोई जगह नहीं है। दलित नेता के रूप में यशपाल आर्य को रोज अपमानित होना पड़ता था साथ ही उन्हें भाजपा में बोलने तक की भी आजादी नहीं थी।
कांग्रेस ने इस चिंतन शिविर से मिशन 2024 फ़तह और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने की हूंकार भरी है। कांग्रेस 2 अक्तूबर से ‘भारत जोड़ो’ अभियान लाँच करेगी और छोटे-बड़े तमाम नेता कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कों पर उतरते दिखाई देंगे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने करीब आधे घंटे के भाषण में कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके दरवाजे हर जाति-धर्म और व्यक्ति के लिए खुले हैं और यहाँ सबको लीडरशिप के सामने सच बोलने की आजादी है।
साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरएसएस (RSS) और भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में सच बोलने की आजादी नहीं है बल्कि बोलने के नाम पर नेताओं को ऊपर से स्क्रिप्ट दी जाती है।