ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल जा रहे थे, लेकिन मौत ने रोक लिया रास्ता
घटना काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर की है। 13 वर्षीय शिवा, जिसकी तबीयत खराब थी, अपनी दादी प्रीतो कौर (60) और चाचा बग्गा सिंह (36) के साथ अल्ट्रासाउंड करवाने अस्पताल जा रहा था। लेकिन बुधवार शाम करीब 6:30 बजे गढ़ीनेगी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक हिरासत में, पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।