You might also like
तिलक रोड स्थित 55 वर्षीय मंदिर में भजन-कीर्तन, गंगा आरती और विशाल भंडारे का होगा आयोजन
देहरादून, 5 जून 2025:
श्री प्राचीन गंगा मंदिर, तिलक रोड, देहरादून में इस वर्ष भी गंगा दशहरा का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह मंदिर पिछले 55 वर्षों से गंगा मां की आराधना का केंद्र रहा है, जहां हर वर्ष गंगा दशहरा पर विशेष आयोजन किए जाते हैं।
मंदिर समिति के अनुसार, छह वर्ष पूर्व इस मंदिर में स्थापित गंगा माता की प्रतिमा खंडित हो गई थी, जिसके पश्चात नई प्रतिमा की पुनः स्थापना श्रद्धापूर्वक की गई। तब से लेकर अब तक प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर भजन-कीर्तन संध्या, गंगा आरती और भंडारे का आयोजन लगातार होता आ रहा है।
इस पावन अवसर पर 5 जून को सायं 6:30 बजे से भजन-कीर्तन की संध्या आरंभ होगी, जिसमें स्थानीय कलाकार और श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत गंगा माता की आरती की जाएगी और प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं और शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार शामिल होकर गंगा माता का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।
Discussion about this post