उत्तरकाशी के एक होटल में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है
पुलिस ने युवक के साथी के खिलाफ शक के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि लंबगांव के समीप क्यारी गांव निवासी उत्तम सिंह थलवल (उम्र 22) शहर में एक होटल किसी के साथ पार्टनरशिप में चलाता था।
शनिवार शाम उत्तम के गांव से दीपक सिंह का नाम का युवक आया था जो उत्तम सिंह के होटल में ठहरा था दोनों रात को एक ही कमरे में रहे।
सुबह दीपक लौट गया जब काफी देर तक उत्तम सिंह कमरे से बाहर नहीं आए तो होटल में काम कर रहे एक अन्य साथी उसके कमरे में गया। उसने देखा कि उत्तम सिंह अपने बिस्तर पर बेसुध पड़ा हुआ है।
उत्तम सिंह को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Discussion about this post